Wednesday, June 1, 2016

First touch


सूरज अब लग-भग डूब चुका था
कुछ सात-साड़े सात बजे होंगे
वो मेरी गोद में बैठी लहरों को देख रही थी
उसने लहरें पहले कभी नहीं देखी थी

शायद यह पहली बार है
के वो समन्दर के इतने क़रीब आइ
उसने पहले लहरों को जानने की कोशिश की
फिर उसके एहसास की ओर क़दम बढ़ाए

कुछ वक़्त लगा समझाने में
उस एहसास को वजिह कर पाने में
उनको लहरों से मिलाने में
उस बहर में खुद् क़ो पाने में

वजिह- define
बहर- ocean

No comments:

Post a Comment