अदाओं की आड़ में दिल तोड़ने की सादिश
मोहब्बत के नाम पर बेवफ़ाई की नुमाइश
मैंने बेवफ़ाई को काफ़ी क़रीब से देखा है
इनकी आँखों में जैसे क़ुदरत का नूर बसा हो
इनकी ख़ूबसूरती में जाने कोई कोहिनूर चुपा हो
ख़ूबसूरत चाहरों को भी बहुत क़रीब से देखा है
जिस राह पर हम चल पड़े हैं
इस राह पर इनके मेले लगे हैं
राहगीर को अक्सर गिरते-सम्भालते
इन राहों को महकाशी में देखा है
मोहब्बत के नाम पर बेवफ़ाई की नुमाइश
मैंने बेवफ़ाई को काफ़ी क़रीब से देखा है
इनकी आँखों में जैसे क़ुदरत का नूर बसा हो
इनकी ख़ूबसूरती में जाने कोई कोहिनूर चुपा हो
ख़ूबसूरत चाहरों को भी बहुत क़रीब से देखा है
जिस राह पर हम चल पड़े हैं
इस राह पर इनके मेले लगे हैं
राहगीर को अक्सर गिरते-सम्भालते
इन राहों को महकाशी में देखा है
No comments:
Post a Comment