हमारे देश में जब दही ख़त्म हो जाता है
तो बाज़ार ना जाकर अक्सर पड़ोसी का दरवाज़ा खट-खटाया जाता है
हम शायरी में मोसिकी करने निकले पर पता चला के यह तो किसी और की हो चुकी है
दिल टूटा, Blog लिखने का इरादा छूटा, हाए इंटर्नेट तूने पहले ही मेरे ख़याल को लूटा।।
फिर क्या था- बस हमने भी पड़ोस का दरवाज़ा खट-खटा दिया।।
A place where emotions meet expressions..
Tuesday, June 21, 2016
सवाल
बादल तू गरजता क्यों है
पानी तू बरसता क्यों है
उनसे दूर जाने पर
मन मुलाक़ात को तरसता क्यों है?
No comments:
Post a Comment