Sunday, July 31, 2016

अन्दाज़-ए-ज़िंदगी

मैं जान गया हूँ के मंज़िल क़रीब है,
कोशिश करने वालों के ही-होते नसीब हैं,
कुछ भी ना था- तब नाकाम कोशिशों ने सीखने का होसला दिया,
बची ख़ुशिया- शकायतो की हद में- क़ैद मुस्कराहट का दरिया मिला।।

#smile #life #lifestyle #prammod #actorslife #traveldiaries #instagram #rockstarsstudio #handstandtraveler #handstand #viewupsidedown #srilanka #throwback

Saturday, July 30, 2016

बरसात

इन बरसती बूँदों ने कितनी कहानियाँ लिखडाली!!
कभी आसुंओं को ख़ुदमे छुपा लिया,
कभी छुपे अरमानो को हवा दी।

रात में अक्सर यह बूँदे जब-जब तूफ़ान सी बरसती हैं,
बिजली इनसे मिलने को लापरवाह मचलतीं हैं,
तब-तब कोई दिल तड़पता है किसी से मिलन की चाह लिए,
कोई तनहा रह जाता है अंतर ध्वंद्व कि आह लिये।

इस सावन में भीगने को क्यों मैं मचल जाता हूँ,
डूबकर इन बूँदों में अक्सर ख़ुद को पाता हूँ


#rains #dance #bollywood #tiptipbarsapaani #mohabbatbarsadena #lifestyle #instagram #prammod #rockstarsstudio #actorslife follow me on https://www.facebook.com/pramod.sanghi/posts/10157281614945327 only on #fame 

Friday, July 22, 2016

आशिक़


लिख बहुत सकता हूँ लेकिन
क्या लिखूँ मालूम नहीं
जाना कहाँ है- यह पता है
ख़ुद का पता मालूम नहीं

इश्क़ बहुत हैं- क्यों और कबसे
इन सवालों का जवाब मालूम नहीं
उनकी रुकसत- मेरी मुहब्बत
मेहरबान क्यों मुक़द्दर? मालूम नहीं।।


Wednesday, July 13, 2016

हक़ीक़त

ये समाज से अलग ज़रूर रखे गए है,
पर हर कोई गुनाहगार नहीं,
ग़लती इंसानी फ़ितरत है,
हर बंदा ईमानदार नहीं।
किताबों को घिलाफ़ो से परखना छोड़िए हुज़ूर,
हर सफ़ेद रोशनी- महताब नहीं।।



Tuesday, July 12, 2016

दिल

बात दिल की है, मुलाक़ात इत्तेफ़कन ही हुई थीं, दिल लगाने का कोई इरादा ना था, कब ख़याल मिले? कब इश्क़ हुआ? अब ये याद नहीं। भटका करता था जो आवारा गलियों में, दिल- अब आज़ाद नहीं।। 

Sunday, July 10, 2016

खोज

सबसे पहले हुनर को जाना
फिर मौक़ा परस्त हुए
सोच बैठे हम तो मशहूर ख़ुमारी है
अपनी हक़ीक़त क़ाबिल-ए-नामवारी हैं

जब निकल पड़े ज़िंदगी के रास्ते पर
एक-एक कर सब खोता रहा
पहले दौलत गयी- बची कूँची शोहरत गयी
एक पल लगा दिल के लूटने को
संभल पाते तब तक मोहब्बत गयी

रु-ब-रु हुए तब असली दौलत से
साँसों से होती हुई मोहब्बत से
ग़ौर से देखा क़ुदरत की कारीगरी को
जंगल पहाड़ समंदर नदी को

क़ुदरत की सबसे बड़ी तकलीक को जाना
अपने ही जैसे इंसान से मुलाक़ात हुई
कुछ अपनी कही- कुछ उनकी सुनी
पहली बार मेरी- हस्ती आबाद हुईं

Celebrity- नामर्द
Creation-तकलीक

Friday, July 8, 2016

तुल्य

जिस शक़्स के मायने मुन्फ़रीद हों
उसको किसी और से क्या तोलूँ
इश्क़ करता हूँ आपसे
इससे आगे और क्या बोलूँ?

Friday, July 1, 2016

मजबूरी

मैं अक्सर मुश्किल घड़ी को 
मजबूरी का नाम दे दिया करता था।।
मुसीबत को सामने देख
मुँह फेर लिया करता था।।

कुछ रोज़ से जुनूनियत सवार है
ज़िंदगी से एक नयी मुलाक़ात है
मैदान में असल में अब उतारा हूँ
इरादे ईमानदार है